BPSC 66 वाँ प्रीलिम्स 2020: पंजीकरण आज से शुरू हो गया, आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करेंBPSC 66 वीं प्रारंभिक परीक्षाएं: बिहार लोक सेवा आयोग 66 वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आज से 28 सितंबर से शुरू हो गया है । जो इच्छुक उम्मीदवार है वह उम्मीदवार BPSC के ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जा कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। BPSC(Bihar Public Service Commission) ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 28/09/2020 ( 28 सेप्टेम्बर 2020 ) है और BPSCऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20/10/2020 ( 20 अक्टूबर 2020 ) है | BPSC परीक्षा तिथि(Exam Date 27/12/2020 ( 27 दिसंबर 2020 )
BPSC 66 वाँ प्रीलिम्स 2020 महत्वपूर्ण तिथियाँ
BPSC ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि :- 28/09/2020 ( 28 सेप्टेम्बर 2020 )
BPSCऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 20/10/2020 ( 20 अक्टूबर 2020 )
BPSC परीक्षा शुल्क ऑनलाइन देने की अंतिम तिथि :- 20/10/2020 ( 20 अक्टूबर 2020 )
BPSC परीक्षा तिथि :- 27/12/2020 ( 27 दिसंबर 2020 )
BPSC 66 वाँ प्रीलिम्स 2020 आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / अन्य राज्य :- 600 रूपये / -
एससी / एसटी / पीएच :- 150 रूपये/ -
महिला उम्मीदवार (बिहार डोम) -: 150 रूपये / -
दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए :- 150 रूपये।
परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन / ऑफलाइन शुल्क मोड के माध्यम से करें
आयु सीमा 01/08/2020 तक
न्यूनतम आयु : पोस्ट वार अधिकतम आयु: 37 पुरुष अधिकतम आयु: 40 महिला बीपीएससी 66 नियमों के अनुसार आयु में छूट।
BPSC रिक्ति का विवरण कुल :- 731
पोस्ट सामान्य :- 308
अन्य पिछड़ा वर्ग :- 68
ई ओबीसी :- 139
ओबीसी महिला :- 16
EWS :- 69
अनुसूचित जाति :- 125
अनुसूचित जनजाति :- 06
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री।
केवल पुलिस विभाग की पोस्ट के लिए ऊँचाई: 5 फीट 5
इंच छाती: 32 इंच
शैक्षिक योग्यता क्या होगा चाइए BPSC फॉर्म भरने के लिए
ऑनलाइन आवेदन भरने की आखिरी तारीख से पहले तक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास या समकक्ष होना चाहिए।
1 अगस्त 2020 को उम्मीदवार की कम से कम आयु पदों के अनुसार, 20 वर्ष, 21 वर्ष व 22 वर्ष होनी चाहिए। सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा की जानकारी के लिए अधिसूचना आप देख सकते हैं।
BPSC उम्मीदवार इन स्टेप को फॉलो कर के रजिस्ट्रेशन और अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है
उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जाये । होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन पर जाएं। अब रजिस्ट्रेशन के लिए एक नया पेज खुलेगा।
नया पेज खुलने के बाद आप से जो जानकारी मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर सबमिट करें। अब आपको रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएंगे। आवेदन करने से पूर्व शुल्क का भुगतान करें। उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अगली तिथि को आवेदन फॉर्म भरने के लिए लिंक उपलब्ध होगा। आवेदन फॉर्म भरने के लिए, उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन कर सकेंगे। फॉर्म भरने के बाद इसे डाउनलोड कर लें और इसकी हार्ड कॉपी निकाल कर अपने पास रख लें।
0 टिप्पणियां